


नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर 14 नंबर रोड के पास तीनटंगा घाट से सवारी लेकर आ रहे ओटो जो नवगछिया मकनपुर चौक जाती. वो ओटो बकरी को बचाने के चक्कर में ओटो पलट गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों में खैरपुर कदवा निवासी धनराज शर्मा के पुत्र आकिश कुमार, ओटो चालक पकड़ा गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र बबलू राय, धनराज शर्मा के पत्नी बबीता देवी और बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के रहने वाले मो मकबूल घायल हुए थे, सभी लोगों को गोपालपुर पुलिस ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया.
