नवगछिया के सीओ विश्वास आनंद ने नवगछिया अंचल के राजस्व कर्मचारी मो साहबुद्दीन के विरूद्ध रसीद काटने के एवज में 25 हजार रूपये घूस मांगने का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करायी है. अंचलाधिकारी विश्वास आनंद ने जानकारी देते हुए कहा है कि नवगछिया के ही विजेंद्र कुमार ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां इस मामले में आवेदन दिया था. जहां से उन्हें मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था.
उन्होंने मामले में उपलब्ध कराये गये एक ऑडियो टेप की छानबीन की तो पता चला कि रसीद काटने के एवज में 25 हजार रूपये की घूस मांगी जा रही है. जब ऑडियो टेप और मो साहबुद्दीन के आवाज का मिलान किया गया तो पता चला कि आडियो टेप में जो आवाज है वह मो साहबुद्दीन से मिलती जुलती है. जिसके बाद उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से आदेश प्राप्त करने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.