


भागलपुर। जदयू के राज्य सचिव विभूति प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि पूरे सूबे में सबसे खराब स्थिति nh80 की है एनटीपीसी के द्वारा फ्लाईऐश बनाई जा रही है, लड़कों के लिए आपूर्ति की जाती है मानक से अधिक राख लोड कर ट्रक चल रहे हैं इस पर रोक लगाने के लिए पिछले दिनों प्रशासन ने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी बावजूद फ्लाई एस की ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लग रही है इसको लेकर सोमवार को डीएम को ज्ञापन भी सौंपेंगे।
