कुलपति और एमएलसी ने जताया शोक
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की अंगीभूत इकाई पीबीएस कॉलेज बांका के रसायन शास्त्र विभाग के डिमोंस्ट्रेटर विश्वजीत कुमार सिंह की रविवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल, सिंडीकेट सदस्य व एमएलसी डा संजीव कुमार सिंह, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों और शिक्षकों ने घटना पर गहरा शोक जताया है।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की विश्वजीत कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना से वे स्तब्ध हैं। इस घटना से पूरा विश्वविद्यालय परिवार शोकाकुल है। उन्होंने कहा की हमने आज एक अच्छे कर्मी को खो दिया है। यह हमारे लिए काफी मर्माहत वाली खबर है।
वीसी ने कहा की पीबीएस कॉलेज बांका के निरीक्षण के दौरान उनसे कई बार मुलाकात हुई थी। वे नेक दिल इंसान थे। विश्वजीत की मौत की सूचना पर उन्हें गहरा दुःख पहुंचा है। दुःख की इस घड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वजीत के परिवार जनों के साथ है। कुलपति ने इस घटना पर अपनी गहरी संवेदना और शोक व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार पीबीएस कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के डिमोंस्ट्रेटर विश्वजीत कुमार सिंह रविवार को दोपहर में बांका से किसी कार्यक्रम से वापस खुद कार ड्राइव कर अपने घर लौट रहे थे। बांका थाना अन्तर्गत भैरा मोड़ के पास सामने से हुई ट्रक की टक्कर में उनका वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बेहतर उपचार के लिए उन्हें भागलपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।