बिहपुर:बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे,हाजीपुर के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी आफिसर/प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी व चीफ ट्रैक इंजीनियर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करने बिहपुर पहुंचे।उनके साथ डीआरएम विवेकभूषण सूद,समन्वय पदाधिकारी सोनपुर इंद्रेश कुमार व सीनियर डीएन टू संत कुमार प्रजापति आदि समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान पीसीएसओ ने रेलट्रैक,बिहपुर स्टेशन व रेलक्षेत्र का सुरक्षा मानकों के अनुरूप निरीक्षण किया।इस दौरान यहां एडीईनएन थानाबिहपुर राेहित राज,पीडब्लूआई थानाबिहपुर,आईओडब्लू थानाबिहपुर व आईओडब्लू कुर्सेला समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।वहीं निरीक्षण के दौरान पीसीएसओ रेल सुरक्षा को लेकर सक्षम अधिकारियों काे जरूरी दिशा निर्देंश दिया।
वहीं बिहपुर में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मु.ईरफान आलम के अगुवाई एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम श्री सूद से मिला व उन्हें पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।जिसमें बिहपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्वीकृत रैक प्वाइ्रंट स्थापित करने,नार्थइस्ट, सीमांचल,गरीब नवाज,अमरनाथ व चंपारण हमसफर एक्सप्रेस टेन का ठहराव बिहपुर में कराने,बिहपुर रेलवे स्टेयान क्षेत्र में यात्रियों के लिए पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने,बिहपुर रेलवे तहबाजारी में व्याप्त गंदगी की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने व बिहपुर पूर्वी केबिन के समीप ईमली चौक से वर्मा सेल टावर चौक तक फ्लाईओवर ब्रिज का रेलयात्री व आमजन हित में निर्माण कराने की मांग की गई।बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के सक्षम व वरीय पदाधिकारियाें द्वारा कटिहार से बरौनी रेलवे स्टेशन व रेलक्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है।