अनुमंडल पदाधिकारी के फोन पर पीडीएस का चावल रंगरा चौक के पास पुलिस से पकड़वाया। बताया गया कि पीडीएस का चावल 40 बोरा ट्रैक्टर पर लोड कर कालाबाजारी करने के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान किसी ने फोन पर अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल को सूचना दिया। एसडीओ ने रंगरा ओपी पुलिस को पीडीएस का चावल पकड़ने का निर्देश दिया। रंगरा ओपी पुलिस ने ट्रैक्टर पर लोड पीडीएस का चावल को रंगरा चौक पर पकड़ कर ओपी लाया।
चार आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा हैं। आरोपित ने बताया गया कि पीडीएस का चावल रंगरा प्रखंड से उठाव कर स्कूल में मध्यान्न भोजन के लिए लेकर जाया जा रहा था। जबकि स्कूल वर्ग एक से लेकर सात तक ठंड के कारण आठ जनवरी तक के लिए बंद हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।