


बिहपुर-प्रखंड के पीएचसी नारायणपुर का कायाकल्प टीम ने शनिवार को लेवर रूम, भंडारण सहित अन्य का निरीक्षण कायाकल्प प्री सहायक आतीष कुमार के नेतृत्व में हुआ। जिसमें पीएचसी की स्थिति संतोषजनक पाया गया है. इनके रिपोर्ट पर जिला में मूल्यांकन होता है. मौके पर प्रभारी डाॅक्टर विनोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, डाटा ऑपरेटर अनिमेष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
