


नारायणपुर – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में मंगलवार को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया. मेडिकल आफिसर आर्थो के डा. गोपाल कुमार व नेत्र सहायक श्रीसागर कुमार के देखरेख में शिविर में दिव्यांगजनों का जांच किया गया. पीएचसी के रौशन कुमार ने बताया कि शिविर में तीस लोगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए चयन हुआ हैं. मौके पर अनिमेष झा , अभय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहें.
