नारायणपुर : सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अग्निशमन विभाग ने आग लगने से बचाव के तरीकों की मॉकड्रिल आयोजित की। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को अग्नि सुरक्षा के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई।
अग्निशामक अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि 65 कॉलम में फायर ऑडिट किया गया है और मॉकड्रिल का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के मोहन कुमार, रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, रौशन कुमार, अनुपम कुमारी, आपदा मित्र कुमार दिलशान, अजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।