


पीएचसी नारायणपुर में गुरूवार को दूसरे दिन भी आशा वर्कर हड़ताल पर रही .संध्या छह बजे हड़ताल का नेतृत्व कर रही रंजू देवी ने बताया कि हमलोग तीन शिफ्टों में हड़ताल को जारी रखे हैं. इस दौरान सुधा देवी, पंपू कुमारी,सुमन कुमारी, संगीता ,शोभा,सोनम आदि उपस्थित रहीं.
