


पीएचसी नारायणपुर में सप्ताह भर से आशा दीदी की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा ठप है. इलाज कराने आ रहे लोगों को बिना स्वास्थ्य लाभ का लौटना पड़ रहा है. तीन हड़ताली आशा दीदियों की तबीयत खराब हो गयी, जिसमें चहौद्दी की अंजनी कुमारी, मधुरापुर की अनुराधा कुमारी व भ्रमरपुर की रेखा झा शामिल है. शहजादी खातून ने बताया कि अपनी मांगों पर हम आशा दीदी अड़ी हैं. मौके पर प्रेमलता शर्मा, कुमारी निर्मला, किरण, सविता, बेबी सहित अन्य मौजूद थी.
