

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में मंगलवार को आशा ने थाली पीट कर अपनी नौ सूत्री मांग को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा ने भूख लगी है.. खाना दो ,अन्यथा मानदेय निश्चितकरो जैसे गगनभेदी नारा लगा रहे थे।मौके पर आशा साधना ने बताया कि हमलोग साढ़े ग्यारह से बारह बजे तक थाली पीटकर बिहार सरकार के विरुद्ध विरोध जताया है।मौके पर साधना,रंजू ,प्रीति साग ,इंदु समेत बड़ी तादाद में आशा मौजूद थे।