पीएचडी की छात्राओं ने कहा जब हमारा सेशन व रिसर्च पूरा ही नहीं हुआ तो हम छात्रावास कैसे खाली करें
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीएचईडी की छात्राएं बीएसडब्ल्यू से मिलने पहुंची, उन छात्राओं का कहना था की हॉस्टल सुपरीटेंडेंट सिमरन मैम हम लोगों को बार-बार फोन कर हॉस्टल खाली करने की बात कह रही हैं साथ ही साथ हॉस्टल खाली करने के लिए मानसिक प्रताड़ित भी कर रही हैंl
जब पीएचईडी का सेशन व रिसर्च पूरा ही नहीं हुआ है तो हमलोग छात्रावास कैसे खाली करें, साथ ही उन्होंने कहा कि कोई छात्रा 1 साल और कोई छात्रा 2 साल के लिए चलान कटाई है फिर भी बार-बार हॉस्टल सुपरीटेंडेंट का हॉस्टल खाली कराने को लेकर परेशान करना कुछ समझ नहीं आता है।
मीडिया से बात करते हुए पीएचईडी पैथोलॉजी के लिए 2019 बैच की छात्रा राजनंदनी ने कहा कि हमलोग छात्रावास खाली करने के लिए तैयार हैं लेकिन जहां खाली कमरे हैं वहां हम लोगों को शिफ्ट कर दिया जाए।