गोपालपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना में गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बडे पैमाने पर अनियमितता की शिकायत बीडीओ गोपालपुर से तिनटंगा करारी पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार ने लिखित आवेदन देकर किया है. अपने आवेदन में भाजपा पंचायत अध्यक्ष ने लिखा है कि वर्षों पूर्व दूसरी जगह जाकर बसे लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया. उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2010-11 में महेन्द्र सिंह – शीला देवी को इन्दिरा आवास योजना के अंतर्गत पूरी किश्त दी गई. परन्तु लाभुक द्वारा निर्माण कार्य नहीं किया गया वर्ष
2011-12 में नित्यानंद सिंह -पार्वती देवी व कृष्ण मोहन सिंह -विभा देवी वर्ष2012-13 में जय कुमार सिंह नंदलाल सिंह व कन्हैया सिंह, 2014-15 में रमणी देवी -महेन्द्र सिंह, तेतरी देवी -जनार्दन सिंह वर्ष 2015 -16 में गायत्री देवी -विन्देश्वरी सिंह, रामवती देवी -भरोसी सिंह, इनजोरिया देवी -छविलाल सिंह, धनमन्ती देवी -जितेन्द्र सिंह, सरिता देवी -ललित सिंह, सुरती देवी -रामवरण सिंह, उर्मिला देवी -नागे सिंह, गनौरी सिंह पिता बोतल सिंह, वीणा देवी -महेश सिंह, कबूतरी देवी -कुनकुन सिंह, अंजू देवी-जवाहर सिंह, झूना देवी -सकलदेव सिंह व हीरा देवी -मदन सिंह के नाम शामिल हैं. वर्ष 2016-17, 2018-19,
2019-20, वर्ष 2020-21 में भी दर्जनों लाभुकों को तृतीय किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया. परन्तु आज तक काम शुरु भी नहीं किया गया है. अभिया -पचगछिया पंचायत के आवास सहायक पर लगे गंभीर आरोपों की जाँच की जद में रहने के कारण दूसरे आवास सहायक को प्रभार दिया गया है. प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने बताया कि अभिया पचगछिया पंचायत के आवास सहायक पर लाभुकों द्वारा कई गंभीर आरोपों की शिकायत मिलने पर जाँच करवाई जा रही है. फिलहाल दूसरे आवास सहायक को प्रभार दिलवाया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य पंचायतों से शिकायत मिलने पर जाँच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई करवाया जायेगा.