नवगछिया – नागपुर में 3 से 7 जनवरी तक होने वाले भारतीय विज्ञान काँग्रेस के 108वें अधिवेशन में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पीजी रसायन शास्त्र विभाग के शिक्षक एवं इंडियन केमिकल सोसाइटी भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा को विशेष व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है. इस अधिवेशन का उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. जहां इस अधिवेशन में डा अशोक कुमार झा का दो सत्रों (रसायन विज्ञान एवं पर्यावरणीय रसायन) में विशेष आमंत्रित व्याख्यान होगा. यह जानकारी देते हुए रसायन शास्त्री डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि 16 दिसंबर को आईआईटी धनवाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी विशेष आमंत्रित व्याख्यान दिया था.
इस व्याख्यान का विषय था “बैक्टीरियल आइसोलेट द्वारा हेवी मेटल एवं वैज्ञानिकों ने दी तथा इनको प्रशस्तिपत्र और मोमेंटो द्वारा सम्मानित भी किया गया. इससे पहले आईआईटी पटना में 12 नवंबर को अंतराष्ट्रीय सेमिनार में एक सत्र की अध्यक्षता करते हुए “बेंटोनाइट मिनरल द्वारा हेवी मेटल हटाने पर” मुख्य व्याख्यान दिया था. डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि हमारे शोध कार्यों को विभिन्न आइआइटी एवं अर्न्तराष्ट्रीय मंचों पर मान्यता मिल चुकी है.
रसायन शास्त्री डॉ अशोक कुमार झा को नागपुर में होने वाले भारतीय विज्ञान काँग्रेस के 108वें अधिवेशन में विशेष आमंत्रण मिलने पर डॉ डीसी मुखर्जी (कोलकाता), डॉ चितरंजन सिन्हा (कोलकाता), डॉ शिव सत्य प्रकाश, डॉ निशांत सिंह, डॉ ज्योतिंद्र चौधरी, डॉ विवेकानंद मिश्र, प्रो महेश्वर साह, डॉ विन्देश्वरी सिंह, डॉ उषा शर्मा, डॉ विभांशु मंडल, डॉ दयानंद यादव, डॉ शिव शंकर मंडल ने बधाईयां और शुभकामनाएं दी हैं.