गोपालपुर :-पीएम पोषण योजना के डीपीओ आनन्द विजय ने पत्र जारी कर जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को हर हाल में मध्याह्न भोजन अपने अपने विद्यालयों में लकडी के चुल्हा के बजाय गैस चुल्हा पर बनाने का निर्देश दिया है.
उन्हौने कहा है कि लकडी पर मध्याह्न भोजन बनाने से धुआं निकले के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है .जो कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009के विरूद्ध है.धुआं के कारण दिवाल के कीडे मकोडे भी नहीं दिखाई पडते हैं .जो कि खाने में गिरने की प्रबल संभावना रहती है.जिस कारण कुछ विद्यालय में छात्रों के बीमार पडने की घटना होती है.गैस चुल्हा पर भोजन नहीं बनाने वाले प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी.