


परिजनों का है कहना, अंधविश्वास के कारण कर दी आरोपियों ने हत्या
नवगछिया – कदवा के पचगछिया बासा पर हुए नागेश्वर सिंह हत्याकांड मामले में कदवा ओपी थाने में 9 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है. मालूम हो कि शुक्रवार को नागेश्वर सिंह की हत्या गोली मार कर अपराधियों ने कर दी थी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को इस संदर्भ में विस्तार से बताया है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. स्थल पर सीएफएल टीम को भी भेजा गया था. जिन लोगों का नाम सामने आया है वैसे लोगों की हत्या में संलिप्तता है या नहीं,

इसके लिए पुलिस अनुसंधान कर रही है. अगर नामजद लोग हत्याकांड में शामिल होंगे तो सब को गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी नवगछिया ने कहा कि बात सामने आई है कि मृतक तांत्रिक का काम करता था और आरोपियों में से एक की गाय मर गई थी. कहां जा रहा है कि इसी कारण अपराधियों ने नागेश्वर सिंह की हत्या कर दी है लेकिन पुलिस अभी किसी भी प्रकार के परिणाम पर नहीं पहुंची है. पुलिस सम्यक रूप से वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है जो दोषी होंगे निश्चित रूप से उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
