नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में पाक्षिक समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में बाल संरक्षण हितों की चर्चा करते हुए स्पांसरशिप योजना क्रियान्वयन हेतू विधवा/तालाकशुदा/परित्यक्त महिलाओं के बच्चे और गंभीर बीमारी से पीड़ित माता-पिता के बच्चों व अन्य अभावग्रस्त बच्चों के हित में जिला बाल संरक्षण के प्रायोजन योजना से संबंधित मार्गदर्शिका को अमल में लाने पर चर्चा हुई|
इस योजना से लाभान्वित बच्चों के परवरिश हेतू आर्थिक सहायता के रूप में चार हजार रूपया महीना मदद दी जायेगी. कुशल युवा कार्यक्रम, स्वंय सहायता भत्ता व बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का प्रचार – प्रसार को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बरसात में जल – जमाव की निकासी समेत अन्य विषयों पर समन्वय स्थापित कर कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे|