नवगछिया : जलजमाव की समस्या को लेकर नवगछिया नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को आवेदन दिया. आवेदन के अनुसार नप नवगछिया के स्टेशन रोड में वर्षा से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों का जीवन नरकीय हो गया है. रेलवे यात्री व अन्य लोगों को तीन से चार फीट गंदे पानी में आवागमन करना पड़ता है.
स्टेशन रोड स्थित दुकानदार व नागरिकों में संक्रमण, मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया जैसी महामारी फैलने की संभावना है. घंटों यातायात बाधित होती है. स्टेशन रोड स्थित दुकानों में पानी घुस जाता है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण में नाला निर्माण का निर्देश दिया है. उक्त स्थल पर रेलवे व रैयती जमीन का किनारा है.
नप नवगछिया ने सेक्शन मशीन से जलजमाव को दूर कर रहा है, जो स्थाई समाधान नहीं है. शहर के लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. मंत्री प्रेम कुमार ने तीन जुलाई को विधान सभा में प्रश्न उठाया था. जलजमाव को दूर करने के लिए रैयती जमीन से सटे रेलवे की सरकारी भूमि पर नाला निर्माण के लिए अनापत्ति पत्र देने की कृपा करें, ताकि इसका स्थाई समाधान हो सके.