


नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में पड़ोसी नाबालिक देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़ित महिला के बयान पर नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में पीड़ित महिला ने बताई कि रात्रि के एक बजे में घर के पास ही खेत में शौच करने गई थी. इसी दौरान देवर ने जबरन दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला ने घर जाकर पूरी बात पति को बताई. पति ने घटना की जानकारी नवगछिया महिला थाना की पुलिस को दिया. महिला थाना की अनि साक्षी सिंह को दिया. अनि साक्षी सिंह ने आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपित को किशोर न्यायालय भेजने की प्रक्रिया कर रही है।

