


नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में बुधवार की शाम को बच्चों के खेलने दौरान घर के पीछे में पागल कुत्ता के काटने से उजानी निवासी मो रुकमान के 10 वर्षीय पुत्र मो अलबास घायल हो गया है. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
