नारायणपुर के बलाहा में जीविका ने ग्रामीण बाजार का किया उद्घघाटन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा ग्राम में शुक्रवार को जीविका द्वारा संचालित जीविका ग्रामीण बाजार का उद्धघाटन एक सादे समारोह में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्बीएन विहंगम के द्वारा फीता काटकर किया गया. लॉक डाउन के चलते समारोह में काफी कम लोगो को आमंत्रित किया गया था. सरकार द्वारा कोरोणा को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समारोह कि अवधि भी कुछ समय के लिए रखी गई. ग्रामीण बाजार के विषय में क्षेत्र के एसी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि इस बाजार से जुड़े हुए सदस्य जो अपना दुकान चलाते है थोक भाव में समान खरीद सकते है. मौके पर जीविका के कर्मी उत्तम, रामदेव, अनिल, सपना, सरिता, नूतन,गौतम, धर्मेन्द्र सहित कई जीविका दीदी मौजुद थे.

शनिवार व रविवार को दवा की थोक दुकानें नवगछिया में बंद रहेंगी GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

 वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बढते प्रकोप के कारण बिहार केमिस्ट व ड्रगिस्ट एशोसियेशन के निर्देश पर नवगछिया की सभी थोक दवा दुकानें शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी. इस आशय का निर्णय नवगछिया केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोशियेसन की बैठक में सचिव मृत्युंजय सिंह की अध्यक्षता में लिया गया. बैठक में थोक दवा विक्रेता क्रमश: मनोज कुमार साह,अरविन्द गुप्ता, प्रवीण साहप, विनय प्रकाश सर्राफ, मनोज चौधरी,उमेश साह, सुनील जायसवाल व संतोष कुमार सिंह वगैरह की मौजूदगी देखी गई. सचिव मृत्युंजय सिंह ने बताया कि खुदरा दवा की दुकानें पूर्व की तरह सरकार के गाइड लाइन के अनुसार संचालित होती रहेंगी.

नवगछिया के इस्माइलपुर बिंद टोली में बह रही गंगा नदी मात्र खतरे के निशान से 54 सेंटीमीटर नीचे GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से मात्र 54 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी शुक्रवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली में 31.06 मीटर पर बह रही है.जबकि खतरे का निशान 31.60मीटर है। .हालाँकि फिलहाल सभी स्पर सुरक्षित होने का दावा जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है.परन्तु जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से विभिन्न स्परों पर काफी दवाब होने लगा है बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष इ गिरिजानंद सिंह व अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने विभिन्न स्परों व जमीनदारी बाँध का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये।

पुनर्मूल्यांकन में ललिता के सात अंक बढ़े, बन गयी बिहार बोर्ड की जिला टॉपर GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

दियारा की बेटी की उपलब्धि पर हर्षित हैं इलाके के लोग नवगछिया – बिहार बोर्ड मैट्रिक की नवगछिया पुलिस जिला टॉपर ललिता अब जिला टॉपर बन गयी है. ललिता की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के बाद उसके कुल प्राप्तांक में सात अंकों की बढ़ोतरी की गयी है. अब ललिता को 91.6 फीसदी अंक यानी 458 प्राप्त हुआ है. इस आशय की पुष्टि करते हुए खरीक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बहत्तरा राघोपुर के प्रधानाध्यापक ज्ञानानंद झा ने कहा कि ललिता को 451 अंक आये थे जिससे ललिता संतुष्ट नहीं थी. यह देखते हुए उसने बिहार बोर्ड से उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने की गुहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से लगायी. जिस पर उसकी पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया गया तो सात […]

ट्रक के चपेट में आने से मधेपुरा के युवक की मौत GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

बाबा बिशु राउत सेतु पथ ओवरब्रीज के समीप हुआ हादसा नवगछिया के बाबा बिशु राउत सेतु पर एक गिट्टी लदे ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल परिसर में हो गयी. युवक मधेपुरा जिला के बिहारीगंज के पकिलपरा गांव के खगेश मिश्र का पुत्र शैलेश कुमार मिश्र 35 है. इस हादसे मृतक शैलेश का संबंधी मधेपुरा के ही भटगामा चौसा निवासी आशीष कुमार 21 गंभीर रूप से घायल है. आशीष को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से जेएलएनएमसीएच मायागंज भगलपुर रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शैलेश अपने सर बेटा आशीष के साथ अपनी मोटरसाइकिल से भागलपुर से मधेपुरा अपने गांव […]

नवगछिया के डुमरिया निवासी पत्रकार के पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पुत्र जख्मी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

रंगरा तीनटांगा सड़क पर हुआ हादसा शोक संतप्त हुए अनुमंडल के पत्रकार नवगछिया- रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के रंगरा तीनटंगा पीडब्ल्यूडी पथ पर रंगरा गांव के समीप एक सड़क हादसे में डुमरिया निवासी दैनिक भास्कर सह GS NEWS के तेज तर्रार रंगरा के पत्रकार चंद्रशेखर सुमन की पत्नी अंजनी देवी की मौत हो गयी है. जबकि पुत्र गुड्डू कुमार घायल है. जानकारी के अनुसार अंजनी देवी अपने पुत्र गुड्डू के साथ कटिहार के साजगंज पासी टोला स्थित अपने मायके से ससुराल मोटरसाइकिल से आ रही थी. गांव के करीब ही एक बच्चे के एकाएक सड़क पर आ जाने के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर गिर गया. अंजनी देवी को सर में गंभीर चोटें आयी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी […]

नवगछिया के साधुवा गावं में नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के साधुवा गांव में नहाने के क्रम भुवनेश्वर साह के पुत्र दीपक कुमार की मौत डूब कर हो गयी. ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से दीपक के शव को नदी से बाहर निकाला गया है. दीपक के पिता का कहना है कि दीपक अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गया था. वह नाव पर चढ़कर बीच कोसी नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने लगा. इसी बीच नाव पलट जाने के कारण दीपक समेत चारों दोस्त अथाह जल में चले गए. उकसे तीन दोस्त खुद तैर कर बाहर आ गए तो दीपक अथाह जल में गुम हो गया. बाद में उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना […]