नवगछिया के तीनों थाने का संचालन पूर्ववत GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया आदर्श थाना, महिला थाना और अनुसूचित जाति जनजाति थाने को अब पूर्ववत संचालित किया जा रहा है. मालूम हो कि तीनों थाने में एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना पोजटिव मामले सामने आने के बाद तीनों थाना को नवगछिया पुलिस लाइन में शिप्ट कर दिया गया था। वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर एक बार फिर से तीनों थानों को अपने अपने निर्धारित भवनों में संचालित किया जाने लगा है. नवगछिया आदर्श थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में हरिशंकर कश्यप कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में भी वे लोग एक तरफ अपराधियों से मुकाबला कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना से भी लड़ रहे हैं।

भागलपुर जिले के सभी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कार्यकर्ता हो रहे गोलंबद GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babul0

भागलपुर: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भागलपुर जिला राजद ने शुरू कर दी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है। इस बार कोरोना को लेकर पार्टी वर्चुअल संवाद और सोशल मीडिया के जरिए कार्यकर्ताओं को टास्क दिए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव पार्टी के सभी पदाधिकारियों को टास्क दे रखा है। पार्टी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए मुहिम तैयार की जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक तरह से राजद ने ताकत झोंक दी है। मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए बैटिंग भी शुरू कर दी है। जिला महासचिव अमर यादव ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाने […]

एक जैसा नाम होने के कारण हो गई शवों की अदलाबदली, एक पक्ष ने बिना देखे ही कर दिया अंतिम संस्कार GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

इंदौर में एमवाई हॉस्पिटल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। यहां एक जैसे नाम के कारण शवों की अदला-बदली हो गई। मुर्दाघर के कर्मचारी ने सोनकच्छ के युवक का श‌व बिसनखेड़ा गांव के लोगों को दे दिया। जिसके बाद वहां के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जब सोनकच्छ का परिवार शव लेने पहुंचा तो कर्मचारी ने उन्हें बिसनखेड़ा के युवक का शव दे दिया। उन्होंने जब शव को देखा तो चौंक गए। दरअसल, सोनकच्छ तहसील के ग्राम नागझिरी में रहने वाले आकाश ने एसिड पी लिया था, जिसका इलाज इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में चल रहा था। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन ने पोस्टमार्टम के लिए रविवार रात उसका शव एमवायएच के मर्च्युरी […]

कटिहार में ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में वैन चालक और व्यापारी दोनों की मौत GS NEWS

UncategorizedबिहारBarun Kumar Babul0

कटिहार : एनएच 31 पर पोठिया ओपी क्षेत्र के डुमर के समीप मंगलवार की अल सुबह ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में वैन के चालक और उस पर सवार व्यापारी की मौके पर मौत हो गई। मृतक चालक रंजीत यादव और व्यापारी मंटू पोद्दार बांका के रहने वाले थे। उनका घर रजौन थाना क्षेत्र स्थित कटियामा गांव में है। मंटू पोद्दार चावल व्‍यापारी है। जानकारी के अनुसार मंटू पोद्दार वैन पर चावल लोड कर पूर्णिया स्थित गुलाबबाग मंडी जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों की मौत मौके पर हो गई है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]

रात में चुपके से जलाए जाते हैं कोरोना संक्रमितों के शव, पंद्रह हजार में बनती है बात GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

पटना में कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार करने के लिए गंगा घाट पर 15 हजार रुपया लिया जाता है. शवों को जलाने के लिए उसे लेकर परिजन को रात आठ बजे बुलाया जाता है. विद्युत शवदाह गृह को खराब बता कर लकड़ी से जलाने का प्रस्ताव दिया जाता है. इसका चार्ज 20 हजार रुपया बताया जाता है. मोल-भाव करते-करते 15 हजार रुपया पर बात बनती है। 15 हजार में बनती है बात शवदाह गृह के संचालक के फेर में फंस चुके परिजन पैसा चुकाने को विवश हो जाते हैं. पटना में इलाज के दौरान दरभंगा के एक जविप्र विक्रेता की मौत मामले में परिजनों को इस रैकेट से वास्ता पड़ गया. काफी गिड़गिड़ाने पर 14 हजार रुपये परिजन को […]

प्रेमी की खातिर सुपारी दे करा दी पति की हत्या, किलर को दिए थे ब्लैंक चेक GS NEWS

बिहारBarun Kumar Babul0

बिहार: खुद से कम उम्र के प्रेमी से शादी करने की खातिर महिला ने पति की 3.25 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी। पुलिस ने बीते आठ जुलाई को बाढ़ थानांतर्गत शहरी बाजार समिति के गेट के सामने हुई बाढ़ शहरी पावर ग्रिड के गार्ड पंकज कुमार गुप्ता (36) की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। इस खूनी वारदात की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी बाढ़ के अगवानपुर निवासी शोभा देवी (28) और उसका प्रेमी अगवानपुर निवासी गोलू उर्फ सन्नी 20 निकला। भाई मुकेश ने भी इस घटना में बहन शोभा का साथ दिया। पुलिस ने शोभा, गोलू, साजिश में शामिल मनीष (अगवानपुर, बाढ़), मोहित (अगवानपुर, बाढ़), कांट्रैक्ट किलर आयुष राज (धनामा बाढ़), राजा सिंह (बिचली मलाही, बाढ़) व […]

Noimg

गोविंदपुर स्कूल भवन कटाव की जद में, गांव हो चुका है विस्थापित

UncategorizedPUJA JHA0

नवगछिया – बीरपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के कोसि नदी का कटाव जारी है| कटाव की जद में आने से एक 106 परिवार समेत पूरा गांव विस्थापित हो चुका है|कटाव पीड़ित सभी परिवार हरियो कोसी बांध पर शरन लिए हुए हैं| अब माध्य विद्यालय का भवन भी कटाव की जद में आ गया है|यह भवन कभी भी कोसी समा सकता है|बाकी बचे घर वाले भी कटाव के मुहाने पर आ गए हैं अपने पक्के कच्चे मकानों को छोड़कर लोग सभी सामान हटाने में जूटे हैं मुखिया चंचला देव ने बताया कि विस्थापित परिवार को राहत के नाम पर सिर्फ प्लास्टिक सीट मिला है|मुखिया ने कटाव रोकने की की दिशा में ठोस पहल करने एवं कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की मांग […]

उत्तर बिहार मे 19 तक बारिश रहेगी जारी बाढ़ की स्थिति होगी विकराल

UncategorizedनवगछियाबिहारPUJA JHA0

मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक उत्तर बिहार में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है | पहले से ही लबालब हो चुकी है नदियों में बारिश का पानी और मुसीबत लाएगा|बारिश से नदियों के पानी में फैलाव होगा जिससे स्थिति और विकराल हो सकती है|सोमवार को बिहार के कई जिले में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई है,जबकि उत्तर बिहार के अन्य जिलो में और अच्छी बारिश हुई है | मौसम विभाग ने अगले रविवार तक उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की संभावना जताई है | इस दौरान उत्तर बिहार मेंअधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है |बताया कि उत्तर बिहार में 14 जुलाई से 17 जुलाई के बीच बादल छाए रहेगें […]

नारायणपुर में कोराना संदिग्ध मरीज की मौत GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

* कोरोना जॉच के लिए मृतक का लिया सैंपल नारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या दो नारायणपुर निवासी मरीज समीर यादव(22) का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गया.मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व यूपी से घर आया था. घर आने पर वह बीमार था.बीमार होने के बाद उसने बिहपुर थाना क्षेत्र के सौहरी गाँव में अपनी बहन के यहां रहकर उपचार करवा रहा था. लेकिन किसी को बताया नहीं उसे क्या बीमारी हुई है.क्षेत्र में चर्चा है कि समरा यादव को लिवर जौंडिस सहित कई गंभीर बीमारी थी। हालत बिगड़ने पर वह मधुरापुर के एक निजी डॉक्टर के यहां इलाज करवा रहा था इलाज के दौरान हालत बिगड़ने के बाद वह पीएचसी नारायणपुर […]