July 12, 2020
विक्रमशिला के समानांतर पुल को हरी झंडी, बिहार के लोगों को सावन महीने में तोहफा GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरविक्रमशीला सेतुस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babulभागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले नए पुल को केंद्र सरकार में मंजूरी दे दी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के स्तर पर विभागीय एक्सपेंडिचर फाइनेंस समिति (ईएफसी) ने विक्रमशिला सेतु के समानांतर चार लेन पुल के निर्माण की अनुशंसा कर दी है। इसके निर्माण पर 1116.72 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। चार साल में पुल का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि 4.367 किमी लंबे इस पुल में 68 पाए होंगे। पुल के निर्माण के लिए 21.3 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी। 2.2 हेक्टेयर सरकारी भूखंड उपलब्ध है। शेष 19.1 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण राज्य सरकार अपने कोष से करेगी। इसके लिए 51 करोड़ की […]