9 जुलाई: जानें अपना राशिफल कैसा रहेगा आज आपका दिन GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

किन राशि वालों का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं? ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है। मेष- सेहत अच्छी रहेगी. समस्याएं हल होंगी. महत्वपूर्ण काम निपटा लें। वृषभ- तनाव कम होता जाएगा. नौकरी में लाभ होगा. जीवनसाथी की उन्नति होगी। मिथुन – नौकरी में परिवर्तन होगा. धन लाभ के योग हैं. सेहत में सुधार होगा। कर्क- सेहत का ध्यान रखें. काम में जल्दबाजी न करें. शिव मंत्र का जाप करें। सिंह- काफी व्यस्तता रहेगी. नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी। कन्‍या- जरूरी काम हो जाएगा. नौकरी में लाभ होगा. काफी काम का बोझ रहेगा। तुला- […]

लोकमानपुर एवं कदवा में कोसी नदी का कटाव जारी, स्थिति भयावह GS NEWS

कटावकोसीगंगानवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : कोसी नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि के साथ जगह जगह कटाव आरंभ हो गया है. नदी के जल स्तर में वृद्धि के साथ खरीक प्रखंड के लोकमानपुर से सिहकुंड के बीच भीषण कटाव जारी है। इसके अलावा कदवा के बड़ी टोला एवं रामनगर बिंदटोली के भी निर्देश भीषण कटाव हो रहा है. कोसी नदी के हो रहे कटाव का जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने ग्रामीणों की सूचना पर स्थल पर जाकर देखा। जिलाध्यक्ष ने कटाव की स्थिति का अवलोकन करने के बाद कहा कि नदी उक्त सभी स्थानों पर कटाव कर रही है. कटाव के कारण स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. इन स्थानों पर तत्काल कटाव निरोधी कार्य होने की जरूरत है. […]

नवगछिया में 21 लोग पाए गए हैं कोरोना वायरस से संक्रमित GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया में कोरोना विस्फोट लगातार जारी है. संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है. बुधवार को नवगछिया में कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीजो में एक नवगछिया थाना, एक पुलिस लाइन, दो नगरह पंचायत, एक महदतपुर गांव सहित शेष सभी लोग नवगछिया के मुमताज मोहल्ला, शहीद टोला, काली स्थान रोड मेन रोड के लोग शामिल हैं। मुमताज मुहल्ला में एक ही परिवार के आठ सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. मरीजो को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड 19 सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया की पोजेटिव पाए गए सभी मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार की देर रात […]

Noimg

नारायणपुर के क्रिकेट खिलाड़ी निधन GS NEWS

कोरोनाखेल कूदगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर -प्रखंड के प्रख्यात सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के पुर्व खिलाड़ी मो. कफील अहमद उर्फ लल्लू 50 का निधन मंगलवार की रात्रि सुगर की बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया.उनके निधन से खेल जगत ही नहीं पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। वह अपने पीछे पत्नी,पुत्र ,पुत्री से भरापुरा परिवार छोड़ चल बसे.उनके निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में मिट्टी देने के लिए टीम के पुर्व कप्तान नित्यानंद यादव,प्रभाष यादव,दिवेश यादव,बिनोद गुप्ता, संजू लोहिया,पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल,पवन यादव,कुंन्दन यादव कई जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शामिल होकर मिट्टी दिया।

Noimg

ई किसान भवन बनाने का मॉगGS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर में ई किसान भवन अभी तक नहीं बन पाया है.जबकि भवन के लिए प्रखंड सह अंचल परिसर में जमीन चिन्हित कर लिया गया है। किसान भवन नहीं बनने से क्षेत्र के किसानों में रोष है.आश्य की जानकारी देते हुए किसान सलाहकार नारायणपुर समिति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि ई किसान भवन जल्दी बनना चाहिए. साथ ही मक्का का समर्थन मूल्य 1850 रुपये सरकार ने निर्धारित किया है। वह भी क्षेत्र में अभी तक नहीं हो सका है.जिसके कारण किसानों ने कर्ज व बच्ची की शादी सहित अन्य जरुरतों को लेकर औने पौने भाव में मकई बेचने को मजबुर हैं.किसान को इससे मुनाफा नहीं हो रहा है इसलिए बिहार सरकार को […]

Noimg

नल -जल एप से इस योजना की करें शिकायत GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – सीएम नीतीश कुमार की अति महत्त्वाकांक्षी योजना हर घर में नल का जल योजना की शिकायत हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नल – जल एप बनाया गया है.इस एप के माध्यम से कोई भी आदमी अपनी शिकायत ऑन लाइन दर्ज करवा सकते हैं.बताते चलें कि तीन -चार वर्ष इस योजना की राशि की निकासी के बावजूद लोगों के घरों में नल का जल नहीं पहुँच पाया है। वरीय उप समाहर्त्ता सह इस्माइलपुर के प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना की स्थल जाँच कर रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी.दूसरी ओर शिविर लगाकर इस्माइलपुर में 55 प्रवासी मजदूरों का खाता डाकघर के द्वारा खोला गया.अंचलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बडी संख्या में प्रवासी मजदूरों का खाता […]

Noimg

हत्या मामले में सात नामजद GS NEWS

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि:खरीक थाना क्षेत्र के सुंगठिया में भीड़ के सामने अधेड़ की हत्या मामले में मृतक के पुत्र बुलो मंडल के बयान पर खरीक थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें रास्ता विवाद को लेकर कुदाली और खंती से सर पर प्रहार कर पिता की हत्या करने के आरोप में गोपाल मंडल अरविंद मंडल छतरी मंडल समेत सात लोगों को नामजद किया है। खरीक पुलिस ने हत्यारोपी गोपाल मंडल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हत्या मामले में अन्य 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

सिहकुण्ड में हो रहा है भीषण कटाव GS NEWS

कोसीनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि:कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से खरीक प्रखंड के सिहकुण्ड में तकरीबन 700 मीटर के दायरे में भीषण कटाव शुरू हो गया है. किसानों की उपजाऊ जमीन काटकर खुशी में समा रहा है.कई लोगों का घर कटकर कोसी में समा चुका है. कई ऐसे लोग हैं जिनके घर कटाव के मुहाने पर हैं. जिस रफ्तार से तीव्र कटाव हो रहा है उससे कभी भी मुहाने पर बसे लोगों का घर ध्वस्त होकर कोसी में समा जाएगा। कटाव पीड़ित और सिहकुण्ड निवासी भवेश ठाकुर उमेश ठाकुर सुभाष सिंह का कहना है कि हम लोग कटाव से उजड़ गए हैं.हम लोगों का कोई सुध लेने वाला नहीं है.वोट के समय में नेता लोग वोट मांगने आते […]

कोरोना के माध्यम से बिहार और बंगाल का चुनाव जीतना चाहती है भाजपा – प्रो खालिद GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरराजनीतिBarun Kumar Babul0

नवगछिया प्रतिनिधि – राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम मेंपहुंचे राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रो खालिद ने कहा किकोरोना काल में कोरोना के माध्यम से ही भाजपा बिहार और बंगाल का चुनाव जीतना चाहती है. यही कारण है सरकार नवंबर से पहले ही चुनाव संपन्न करवाना चाहती है ताकि बिहार में ज्यादा दिनों तक राष्ट्रपति शासन न लगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 28 लाख से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. बिहार सरकार उनकी रोजी रोटी के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है। सरकार ने आरक्षण के मूल ढ़ांचे को बर्बाद कर दिया है. जिससे शोषित और वंचितों को अब वैसा आरक्षण नहीं मिलेगा जैसे पहले से मिलता आ रहा है. प्रो खालिद ने […]