Noimg

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का भागलपुर दौरा: 14-15 नवंबर को होगी विभिन्न गतिविधियां ||GS NEWS

भागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बिहार के राज्यपाल महामहीम राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अपने दो दिवसीय दौरे पर 14 और 15 नवंबर को भागलपुर आ रहे हैं। इस दौरान उनका कार्यक्रम कई महत्वपूर्ण गतिविधियों से भरा होगा। 14 नवंबर को राज्यपाल तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे, जहाँ वे विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही, वे इंदौर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले योगा सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे। 15 नवंबर को, राज्यपाल सुंदरवती महिला महाविद्यालय में पहली बार आयोजित होने वाली एडेमिक सीनेट की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में शिक्षा की स्थिति, दाखिले की प्रक्रिया और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरे की […]

जबरन शादी कराने का मामला: लड़के के पिता ने वरीय पुलिस अधीक्षक से की शिकायत | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में एक विवाद के चलते लड़के के पिता विष्णु देव शाह ने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया है। विष्णु देव के बेटे मयंक कुमार ने पड़ोसी संजय कुमार की बेटी सृष्टि कुमारी से प्रेम विवाह किया। इस विवाह के बाद संजय कुमार ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया। स्थानीय पुलिस जब विष्णु देव के घर पहुंची, तो उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मामले की शिकायत की। विष्णु देव का कहना है कि उनके बेटे और सृष्टि के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम संबंध थे, और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। इस मामले पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लड़की […]

भागलपुर स्टेशन पर एक्सपायरी डेट का कोल्ड ड्रिंक बेचने पर विवाद, स्टॉल सील ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री और दुकानदार के बीच विवाद उस समय बढ़ गया जब एक यात्री ने एक्सपायरी डेट का कोल्ड ड्रिंक खरीदा। गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्री प्रमोद कुमार ने प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 के बीच स्थित एक स्टॉल से कोल्ड ड्रिंक लिया, लेकिन उसका स्वाद असामान्य लगा। जब प्रमोद ने कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी डेट देखी, तो उन्हें समझ आया कि यह उत्पाद पुराना है। उन्होंने इस बारे में दुकानदार से शिकायत की, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। अंततः प्रमोद ने आरपीएफ थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। स्टेशन प्रबंधक को जानकारी मिलते ही रेलकर्मी स्टॉल पर जांच करने पहुंचे, जहां अनियमितता पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया गया। इस घटना ने रेलवे […]

Noimg

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री के साथ टीटीई की बदसलूकी, हंगामा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक छात्रा के साथ महिला टीटीई द्वारा की गई बदसलूकी से हंगामा मच गया। पीरपैंती की निवासी रिया राजवंशी अपने भाई के साथ परीक्षा देने आई थी। ट्रेन की टिकट न कटाने पर महिला टीटीई ने उससे टिकट की मांग की, और जब वह नहीं दिखा पाई, तो उसे धक्का देकर एक केबिन में बंद कर दिया। रिया चीखते हुए कहने लगी कि यहाँ दादागिरी और गाली-गलौज होती है। स्टेशन पर भीड़ जुटने पर लोगों ने इस घटना का विरोध किया। रिया ने टीटीई पर आरोप लगाया कि धक्का देने के दौरान उसे हाथ में चोट भी लगी। आक्रोशित छात्रा ने बार-बार कहा कि वह भी एक स्टूडेंट है और यहां की स्थिति ठीक नहीं है। […]

कमरगंज गाँव में दबंगों ने छिनतई करते हुए कर दी दो छात्र की जमकर पिटाई | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गाँव में सोमवार की शाम गाँव के दबंगों ने दो छात्र की जमकर पिटाई कर दी । वही इस मामले में घायल छात्र मिठू कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि गाँव के दबंग सुनिल कुमार, लड्डू राय, बेबी देवी ने बाई जबरन गाली गलौज करते हुए घर के पास आकर पांच सौ रूपये की छिनतई करते हुए लोहे की खंती से प्रहार करते हुए जान मारने की धमकी दिया है । जिसमें हमारे भाई ज्ञानपति और मुझे भी खंती से प्रहार करने पर गंभीर रूप जख्मी होने पर सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में ईलाज कराया गया । वहीं डाक्टर ने उपचार करते हुए नाजुक स्थिति में देख बेहतर चिकित्सा की सलाह […]

Noimg

मुआवजे की मांग को लेकर बाढ़ प्रभावित लोगों का अमरन अनशन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के निवासी मुआवजे न मिलने से नाराज होकर शाहकुण्ड प्रखण्ड मुख्यालय में अमरन अनशन पर बैठे। पैय डोमनीया और खुलनी पंचायत के लोग सीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे।जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने बाढ़ प्रभावित लोगों का समर्थन किया और कहा कि सीओ के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों का नाम मुआवजे की सूची में नहीं डाला गया है, जिससे उन्हें सहायता नहीं मिल रही। इस बीच, शाहकुण्ड के बीडीओ राजीव रंजन ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोग अपनी समस्याएं लिखकर एसडीओ को भेज सकते हैं। दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए अनशन […]

त्योहार पर नवगछिया के शांति बजाज बम्पर ऑफर : डिस्काउंट के साथ मिल रहा कई उपहार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

इलेक्ट्रीक स्कूटी उपबल्धसीएनजी बाइक की बुकिंग शुरू नवगछिया : ग्राहकों को अपने पुराने वाहनों को एक्सचेंज करने पर 5000 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है। शांति बजाज शोरूम, जो कई वर्षों से नवगछिया में सेवाएं दे रहा है, इस बार खास ऑफर पेश कर रहा है। यहां विभिन्न फाइनेंसिंग विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिनमें बजाज कंपनी, टाटा फाइनेंस और चोला फाइनेंस शामिल हैं। ग्राहक केवल 9999 रुपये की डाउन पेमेंट देकर अपनी नई बाइक घर ले जा सकते हैं। इसके साथ, नई बाइक खरीदने पर मुफ्त हेलमेट और एक आकर्षक ट्रॉली बैग भी दिया जाएगा। महालोन मेला के दौरान ग्राहकों को किसी भी प्रकार की जानकारी या बुकिंग के लिए 9568045654 और 7903 123821 पर संपर्क कर […]

धनतेरस आज : नवगछिया के गौरीशंकर फर्नीचर शो रूम में मिल रहा भारी छूट | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : धनतेरस के इस खास मौके पर नवगछिया का सुप्रसिद्ध गौरीशंकर फर्नीचर शो रूम अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार बम्पर ऑफर लेकर आया है। इस अवसर पर ग्राहकों को हर खरीददारी पर भारी छूट दिए जाएंगे, जिससे उनकी खरीदारी को और भी लाभदायक बनाया जा सके। वहीँ बजाज के द्वारा 0% पर फाइनांस /ईएमआई उपलब्ध हैं । गौरीशंकर फर्नीचर शो रूम के संचालक सौरभ जायसवाल ने बताया कि शो रूम में त्रिवेणी अलमीरा, गोदरेज कंपनी और विवान कंपनी के गोदरेज, Sleepwell kurlon, Neelkamal के गद्दा (मैट्रेस ) सभी साइज़ में उपलब्ध हैं । फर्नीचर के साथ-साथ फूटमेट, बेडसीट, तौलिया आदि भी उपलब्ध हैं। ग्राहकों की पसंद और मांग के अनुसार सभी उत्पाद बेहतरीन गुणवत्ता के साथ पेश किए […]

Noimg

पर्चाधारी किसानों पर गोली चलाने वाले दो आरोपित को हथियार के साथ दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पर्चाधारी किसानों पर गोली चलाने वाले दो आरोपित को हथियार के साथ कदवा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित कदवा थाना के झरकहवा निवासी सत्यम कुमार, राकेश यादव है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अक्टूवर को कदवा थानांतर्गत दियरा क्षेत्र में नवीनगर झरकहवा का रहने वाला कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा कदवा के. किसान को हथियार के भय दिखाकर रंगदारी का मांग करने एवं विरोध करने पर दहसत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी किया गया. जिसमें खेत जोत रहे ड्राइवर गोली लगने के कारण जख्मी हो गया था. इस संबंध में जख्मी झपरूदासटोला कदवा के मणिकान्त कुमार उर्फ मनोज कुमार के लिखित आवेदन पर कदवा […]

Noimg

16 लीटर देसी शराब के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा थाना पुलिस ने 16 लीटर देसी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित पूर्णिया जिला के मोहनपुर थाना के नगडहरी निवासी हिमांशु शर्मा है. पुलिस ने बताया कि धोबिनिया बासा के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान लाल रंग की पैशन प्रो बिना नंबर प्लेट गाड़ी आता देख पुलिस रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेर कर नेहरू उच्च विद्यालय के समीप पकड़ा लिया. पुलिस ने उसके पास से 16 लीटर देसी शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.