4
(1)

मां का दावा मैंने दुष्कर्म करते देखा, पकड़ने की कोशिश की तो हाथ झटककर भाग गया

घटना बायपास थाना के गौरा चौकी जोड़ली गांव की घटना

भागलपुर बायपास थाना क्षेत्र के गौरा चौकी के जोड़ली गांव की मंगलवार को एक दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गयी है। मृतिका कोमल कुमारी जोड़ली निवासी उमेश मंडल की बेटी है। परिवार वालों ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया है कि पीड़िता कोमल कुमारी की मौत आरोपी के द्वारा दुष्कर्म के दौरान जहर खिलाने की वजह से हुई। मां ललिता देवी के फर्द बयान के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक रौशन कुमार पर दुष्कर्म कर जहर खिला देने का आरोप लगाया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर की रात को आरोपी के द्वारा रात में घर मे घुसकरआरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया एवं परिजनों के देखते ही उनको धक्का देकर घर से फरार हो गया। स्थानीय थाना से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल फर्द बयान के मिलने का इंतजार किया जा रहा है। फर्द बयान के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि स्थानीय थाना को निर्देश दिया गया है, मामले का अनुसंधान जारी है।

यह है पूरा मामला

पुलिस को दिए फर्द बयान के अनुसार मां ललिता देवी ने बताया है कि 21 नवंबर की रात को अपने घर के ऊपरी तल्ले पर अपनी बच्चियों के साथ सो रही थी। अचानक रात को नींद खुलने पर कोमल कुमारी नहीं दिखी। मां सोची की बेटी नीचे बाथरूम गयी होगी। लेकिन नीचे आकर जब कोमल की बहन मनीष ने देखा तो कोमल को आपत्तिजनक अवस्था मे रौशन कुमार के साथ पाया। हल्ला गुल्ला करने पर ललिता देवी भी नीचे आयी। लेकिन ज्यों ही दोनों ने मिलकर रौशन को पकड़ने की कोशिश की वह हाथ छुड़ाकर भाग गया। वहीं कोमल उल्टी करने लगी। घरवालों ने इलाज के लिए कोमल को मायागंज अस्पताल ले आए। लेकिन कोमल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पिता उमेश मंडल ने बताया कि मैं अपने रिश्तेदार के शादी में गया हुआ था। घर मे सिर्फ मेरी पत्नी और बच्ची रह रही थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी मेरे घर मे घुसकर इस घटना को अंजाम दिया।

पहले भी घर मे घुसने का किया था प्रयास

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रौशन कुमार पहले भी एक बार घर मे घुस आया था। लेकिन तब घरवालों को देखकर दीवार फांदकर भाग गया। कोमल की बहन मनीषा ने बताया कि जून के महीने में रौशन कुमार पहले भी एक बार घर मे घुसने का प्रयास किया था।

पिता निजी क्लीनिक में है कम्पाउण्डर

मृतिका कोमल कुमारी के पिता उमेश मंडल की पांच बेटियां है। कोमल तीसरे नंबर की बेटी थी, वह इस साल 12 की फाइनल ईयर की परीक्षार्थी थी। उमेश मंडल ने बताया कि मैं भागलपुर में एक निजी क्लीनिक में कम्पाउण्डर की नौकरी करता हूं। दो बेटी की शादी हो चुकी है। बड़ी मुश्किल से घर परिवार का खर्च चलाता हूं। मेरी बेटी के साथ जो हुआ वह भगवान किसी के साथ ना होने दें।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: