


भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के पहाड़ के तलहटी में बसे शामपुर गाँव में भीषण अगलगी की घटना हुई। जिसमें 35 घर जलकर राख हो गए। जब तक ग्रामीण और दमकल की टीम आग पर काबू पाती तब तक 35 घर जलकर राख हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर मे रखा कोई भी समान नहीं बचाया जा सका। अगलगी में दो दर्जन से अधिक छोटे बड़े मवेशियों की भी मौत हो गयी। कई घरों में शादी की तैयारियां हो रही थी। रमज़ान के बाद बेटियों की शादी होनी थी सारे सपने एक झटके में आग में मिल गया। अधिकांश अग्निपीड़ित रोजा में है। रोजेदार भी सड़क पर आ गए।
