


नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद चुनाव के लिये नवगछिया में चल रहे नामांकन प्रक्रिया में पहले दिन एक भी दावेदार ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया. जबकि कुल मिला कर 17 लोगों ने एनआर कटाया है. जिसमें सभापति पद के लिये तीन, उपासभापति पद के लिये एक और विभिन्न वार्ड क्षेत्रों से वार्ड पार्षद पद के लिए 13 लोगों ने एनआर कटाया है. इधर चुनावी प्रक्रिया को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के निर्देश पर अनुमंडल परिसर के निकास और प्रवेश द्वार पर कुल पांच दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
