- घटना के 36 घंटे बाद भी छुट्टा घूम रहे हैं अपराधी
- एसडीपीओ से लगायी न्याय की गुहार
नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के बभनगामा निवासी पत्रकार रौशन रंजन ने नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
रौशन ने कहा है कि स्थानीय उसके पड़ोसी असामाजिक तत्व राजेश राय, सनोज राय, मनोज राय, सुधीर राय, अनिल राय, नीतीश कुमार, नवीन कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, अंशु कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार एक जुट हो कर हरवे हथियार से लेस होकर और उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने लगे.
इस मारपीट में मेरे पिता जी अमरेंद्र राय और ज्ञानेंद्र राय गंभीर रूप से घायल हो गए. रौशन का कहना है कि दोनों के घायल हो जाने के बाद वे लोग दोनों को इलाज करवाने के लिए बिहपुर चले गए और इधर सभी अपराधियों ने मिल कर एक निजी ट्रेक्टर की सहायता से उसके घर को तोड़ दिया और घर के सामानों को क्षतिग्रस्त करते हुए नकदी और जेवरात भी लूट लिया.
घर के महिला सदस्यों को धमकी देते हुए सभी अपराधियों ने कहा कि तुमलोग घर खाली कर दो नहीं तो चार दिन के अंदर लाश गिरा दूंगा. रौशन ने कहा कि उसका घर तोड़ दिए जाने के बाद उसका पूरा परिवार बेघर हो गया है और दूसरे के घर मे शरण लिए हुए हैं.
रौशन ने सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने, अविलंब ट्रेक्टर जब्त करने और सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग की है. रौशन ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी की ओर से उन्हें सकारात्मक आस्वासन मिला है.