नवगछिया। गंगा और कोसी के बीच बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में विराजित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं माता पार्वती को जलार्पण के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम में हर हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगा। शिवभक्तों ने इस दौरान माता पार्वती, माता काली समेत विभिन्न देवी-देवताओं को जल अर्पित किया।
वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष सह मड़वा पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष सह पंसस बिमल शर्मा, युवा नेता गोपाल चौधरी, विलास राय आदि ने बताया कि सोमवार को बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में करीब 50 हजार डाकबम सहित करीब एक लाख शिवभक्तों ने महादेव को जल चढ़या। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष विश्व बंधु कुमार एवं बल मौजूद थें। मेले में महिला व पुरूष बल सुरक्षा में तैनात थे।