


कटिहार से खगड़िया होकर अमृतसर के लिए 04 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलेगी
नवगछिया। रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ट्रेन संख्या 05734/05733 कटिहार-अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक श्री शैलेंद्र का प्रयास रंग लाया है। इस होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवगछिया और बिहपुर रेलवे स्टेशन पर भी होगा। विधायक श्री शैलेंद्र ने बताया कि पर्व-त्योहार के दौरान चलने वाली ट्रेन के बिहपुर स्टेशन पर ठहराव के लिए हमारी पहल पर रेल मंत्रालय ने इस बार होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव बिहपुर स्टेशन पर दिया है, जो सराहनीय है।

इसके लिए रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया गया और बताया गया कि ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन कटिहार से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रात 00:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन अमृतसर से प्रत्येक शनिवार को 04:25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन संध्या 15:00 बजे कटिहार पहुंचेगी। ट्रेन का परिचालन 06 और 27 मार्च को कटिहार से तथा 08 और 29 मार्च को अमृतसर से होगा। इस ट्रेन में विभिन्न कोच होंगे: तृतीय श्रेणी एसी- 02, शयनयान- 14, जनरल- 04, दिव्यांग- 02।

होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव: ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, साहनेवाल, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुर, खुर्जा, अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, छपरा ग्रामीण, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, थाना बिहपुर तथा नवगछिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा।
