गोपालपुर – प्रखंड मुख्यालय इस्माइलपुर को नवगछिया अनुमंडल से सडक मार्ग से जोडने हेतु बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा लगभग सात करोड रुपये की लागत से लक्ष्मीपुर के निकट पिछले वर्ष पुल के साथ संपर्क पथ की निर्माण हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था.परन्तु निर्माण के कुछ महीनों बाद ही संपर्क पथ में दोनों तरफ दरार आने से बाढ व बरसात के दौरान संपर्क पथ के बह जाने का भय ग्रामीणों को सताने लगा है.
मुकेश सिमह,राजेश कुमार,विनोद कुमार ,नारायण यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के बनने से इस्माइलपुर ही नहीं गोपालपुर व नवगछिया प्रखंड के दर्जनों गाँव के लोगों को बहुत सुविधा हो रही है.बताते चलें कि पूर्व में यहाँ लोहे का पुल था, जो बाढ के दिनों डूब जाया करता था. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता ई रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि पहुँच पथ में हुए दरार की जाँच कर दुरस्त करवा दिया जायेगा.किसी भी परिस्थिति में संपर्क पथ को ध्वस्त नहीं होने दिया जायेगा.