


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा की हत्या कर शव को गायब करने की आशंका जताई जा रही है। पप्पू शर्मा खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के भीमरी नवटोलिया का निवासी था, जो रायपुर गांव में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर घर बनाकर रह रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार रात बड़ी पैंकांत स्थित स्कूल के पीछे पोखर किनारे बनी झोपड़ी में चार लोगों के बीच शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ, जिसमें झड़प के बाद पप्पू शर्मा की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मंगलवार सुबह बहियार जाने के क्रम में ग्रामीणों ने सड़क किनारे गड्ढे में लावारिस हालत में एक बाइक देखी, जिस पर खून के निशान थे। ग्रामीणों ने तत्काल पसराहा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
हालांकि पप्पू शर्मा की हत्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इलाके में उसकी हत्या की चर्चा जोरों पर है। पप्पू शर्मा पर हत्या, गोलीबारी, अपहरण, रंगदारी, छिनतई, बलात्कार और महिला से अवैध संबंध जैसे संगीन मामले दर्ज थे। वह भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में छिपकर रहता था और वहीं से अपना गिरोह भी संचालित करता था।
बताया जा रहा है कि पैंकांत निवासी देवेंद्र शर्मा और उनके भाई बौकू शर्मा के बीच जलकर विवाद को लेकर एक पक्ष ने पप्पू शर्मा को बुलाया था। चर्चा है कि जलकर में रंगदारी की हिस्सेदारी को लेकर विवाद हुआ, जो झड़प में बदल गया।
घटनास्थल से पसराहा पुलिस ने एक बासा से खून लगे नुंगी और दुपट्टा बरामद किया है। घटना के बाद पसराहा और भवानीपुर थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
