नवगछिया : , पैक्स चुनाव को लेकर रंगरा प्रखंड में इन दिनों सरगर्मी तेज हो गई है। निवर्तमान अध्यक्ष और संभावित प्रत्याशी मतदाता सूची में दर्ज वैध सदस्यों से संपर्क कर चुनावी माहौल बना रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 15 नवंबर से होने जा रही है, जब 19 नवंबर तक एनआर (नॉमिनल रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद 19 से 21 नवंबर तक पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन होंगे।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पैक्स चुनाव होगा, जिसमें नारायणपुर, भ्रमरपुर, नगरपारा दक्षिण, कसमाबाद, बैकुंठपुर और जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत शामिल हैं। मतदान 3 दिसंबर को होगा और 4 दिसंबर को प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी।
चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निर्धारण भी किया गया है। कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर को भ्रमरपुर पैक्स के लिए, मध्य विद्यालय नवटोलिया को नारायणपुर पैक्स के लिए, कसमाबाद पैक्स के लिए मध्य विद्यालय दुधैला के नवनिर्मित भवन को, बैकुंठपुर पैक्स के लिए पैक्स गोदाम बैकुंठपुर, जयपुर चूहर पश्चिम के लिए मध्य विद्यालय शाहपुर और नगरपारा दक्षिण के लिए पैक्स गोदाम को मतदान केंद्र बनाया गया है।
चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है, और सभी उम्मीदवारों को मतदाता सूची के मुताबिक नामांकन करने की दिशा में निर्देश दिए गए हैं। 3 दिसंबर को मतदान के दौरान मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे, और 4 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।