


भागलपुर: आगामी पैक्स चुनाव को लेकर भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव का आयोजन जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे पूरी टीम को मिलकर निभाना होगा। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी।

बैठक में अधिकारियों को चुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की निगरानी और मतगणना की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।
उप विकास आयुक्त ने यह भी कहा कि चुनावों के दौरान हर चरण की निगरानी की जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सके।

