नवगछिया के रंगरा प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को 3 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन पदाधिकारी, पीए, पी-2 और पी-3 को निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के देखरेख में मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार, रविकांत शास्त्री, अजीत पटेल और नसीमुद्दीन ने मतदान कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाईं।
सहायक सांख्यिकीय पदाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों के रंग में अंतर रहेगा। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का मतपत्र लाल रंग का होगा, सामान्य कोटि के सदस्य पद का मतपत्र नारंगी रंग का होगा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्य पद के लिए आसमानी रंग का मतपत्र होगा, पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद का मतपत्र हरा रंग का होगा, और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद के मतपत्र का रंग सफेद रहेगा।
वर्तमान में शनिवार तक 42 लोगों ने एनआर (नोटरी रिपोर्ट) कटवाया है, और चुनाव को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं।