भागलपुर में पैसे की निकासी के लिए अब घंटो कतार में लगने की आवश्यकता नहीं, दरअसल शहर में आधार इन बिल्ड सर्विस के जरिए अब लोग अपने आधार कार्ड के माध्यम से पैसे की निकासी कर सकेंगे जिसकी शुरुवात विडकॉम फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के द्वारा की जा रही है। रेलवे कॉलोनी स्तिथ एक कांफ्रेंस हॉल में कंपनी के सीईओ मो तारिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जहां उन्होंने खास तौर छोटे छोटे व्यापारी बेंडर्स के साथ कंपनी की सुविधा से जुड़े जानकारियों को लेकर चर्चा की.
उन्होंने बताया की आजकल ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा होने के बावजूद लोगों को बैंक में घंटो कतार में खड़ा रहना पड़ता है। लिहाज़ा छोटे छोटे व्यापारियों के लिए समय की बर्बादी जिसे देखते हुऐ कंपनी द्वारा इस सुविधा को सुनिश्चित करने का नया तरीका इख्तियार किया गया है। उन्होंने कहा की वृद्ध व्यक्ती जिन्हें वृद्धा पेंशन की रकम मिलती अगर वे बैंक जानें में असमर्थ हैं तो कंपनी डोरस्टेप जाकर भी पैसे का भुगतान करेगी इतना ही नहीं यह 100 फीसदी सुरक्षित भी है। लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं मौके पर कंपनी के फाइनेंशल एडवाइजर कर्मचारी और कई वेंडर्स मौजुद रहे।