


नवगछिया – वन विभाग नवगछिया के वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह के निर्देश पर खगड़ा गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर एक पाकड़ पेड़ को बचाने के लिये अतिक्रमण हटाया गया. इस कारण में वन रक्षी अमन कुमार, पूनम कुमारी समेत अन्य भी थे. मालूम हो कि गुरुवार को खगड़ा गांव के ग्रामीणों ने 10 वर्ष पूर्व लगाए गए पाकड़ पेड़ को बचाने के लिये अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग लिखित रूप से वन विभाग और वरीय पदाधिकारियों से की थी, जिसके बाद आज शुक्रवार को वन विभाग ने उक्त कार्रवाई की है.
