


नवगछिया – नवगछिया के पकरा गांव में अपने खेत से साइकिल से घर लौट रहे सनोज कुमार से शराब के नशे में धुत्त दो अपराधियों द्वारा छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सनोज ने नवगछिया थाने में लिखित सूचना दी है. युवक ने पुलिस को बताया है कि दोनों अपराधियों ने उसे रोक कर उसका मोबाइल, साइकिल, सोने का चेन और 1200 की नगदी छीन लिया और उसे एक पेड़ से बांध दिया. बाद में ग्रामीणों की सहायता से उसका मोबाइल और साइकिल बरामद किया गया लेकिन बांकी समान अभी भी अपराधियों के पास है. सनोज ने अपराधियों को गिरफ्तार कर सामानों की बरामदगी करने की मांग की है.
