- दिसंबर में ही अवकाश ग्रहण करने वाले थे जवान
नवगछिया – तेतरी – पकरा – गोसाईंगांव 14 नंबर सड़क पर पकरा गांव के पास रविवार अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के क्रम में बीआरओ जवान (सीमा सड़क सुरक्षा बल) गोसाईंगांव निवासी नरेश ठाकुर (59) की मौत एक अज्ञात वाहन के धक्के से हो गयी है. ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और ग्रामीणों की मदद से नरेश ठाकुर का शव अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है.
जानकारी मिली है कि रोजना नरेश ठाकुर 10 से 12 किलोमीटर मॉर्निंग वॉक करते थे. रविवार को भी वे समय से मॉर्निंग वॉक के लिये निकले थे. परिजनों ने बताया कि उनके मॉर्निंग वॉक में जाने के एक घंटे बाद घटना की सूचना मिली, जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो गयी थी. घटना स्थल के आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि मॉर्निंग वॉक के क्रम में नरेश ठाकुर को एक चार चक्का वाहन ने पीछे से धक्का दे मारा. धक्का लगते ही वे सड़क पर गिर गए और उनके सर में गंभीर चोटें आयी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. जबकि मौके से वाहन चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा.
दिसंबर में ही अवकाश ग्रहण करने वाले थे नरेश ठाकुर, आज ही ड्यूटी के लिये होते रवाना
दिसंबर में ही नरेश ठाकर अवकाश ग्रहण करने वाले थे. इस बार वे छठ में घर आये थे. जब पुनः ड्यूटी पर जाने को हुए उनकी चाची का देहांत हो गया. जिसके बाद वे कुछ दिनों के लिये यहां रुक गए. परिजनों ने बताया कि वे सिकिम्म में पोस्टेड थे. रविवार को ही वे ड्यूटी के लिये रवाना होने वाले थे. नरेश ठाकुर की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. वे अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री के भरे पूरे परिवार को छोड़ गए हैं. पुत्री शबनम की शादी हो चुकी है जबकि आशीष पढ़ाई कर रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पत्नी मीरा देवी का रो – रो कर बुरा हाल है. मृतक का छोटा भाई अनिल ठाकुर भी फौज में है. परिजनों ने बताया कि इस बार जब नरेश ठाकुर घर आये तो वे पूरी तरह से निश्चिंत थे. अवकाशप्राप्त होने के बाद वे गांव में ही समय बिताने वाले थे. गांव के लोगों के बीच वे काफी मिलनसार थे.