


प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर पीएचसी नारायणपुर में आज दस बजे से लगेगा। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र होंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में जो भी लोग स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाने के लिए आएंगे। सभी का नि:शुल्क जांच करके आवश्यकतानुसार दवाई देकर सेवन की विधि को बताया जाएगा। शिविर को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
