


नवगछिया – 14 नंबर सड़क पकरा विषहरी स्थान के पास एक टोटो से गिरकर बेगुसराय के रजौर निवासी सिंकन्दर तांती घायल हो गए. सिकंदर अपने एक संबंधी के यहां राजेंद्र कॉलोनी आ रहे थे. घटना के बाद घायल को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
