नवगछिया – पकड़ा की सोनी उर्फ सिट्टू हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने सोनी के टोले के ही दयानंद सिंह के पुत्र अमरजीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शुक्रवार देर रात तक पुलिस अमरजीत से पूछताछ कर रही थी. दूसरी तरफ नवगछिया मील टोला के ही मुनिलाल सिंह के पुत्र संजय कुमार और पकड़ा के ही महेंद्र सिंह का पुत्र विपिन कुमार समेत दो अन्य युवक पुलिस के रडार पर है. जानकारी सामने आयी है कि घटना की तह में एक एमएमस वीडियो की बात सामने आयी है. कहा जा रहा है कि उक्त एमएमएस आस पास के कई लड़कों के बीच वायरल था. इसी एमएमएस के सहारे चार से पांच लड़कों द्वारा सोनी को ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि अभी तक उक्त वीडियो पुलिस के हाथ नहीं लगा है. दूसरी तरफ लड़कों के झुंड में एक सिरफिरे आशिक की कहानी भी सामने आ रही है जिसे सोनी का दूसरे लड़के से मिलना नागवार था. और उसी ने सोनी का कत्ल कर दिया.
इतनी आजादी भी ठीक नहीं
पकड़ा की सोनी उर्फ सिट्टू अपने मेहनत और लगन के बलबूते पर बुलंदियों को छूना चाहती थी. वह डिफेंस सर्विस में जाना चाहती थी. घरवालों ने भी अपनी लाडली की प्रतिभा पर भरोसा था, यही कारण था सोनी को घरवालों ने पूरी आजादी दे रखी थी. यहां तक कि अगर रात को दो बजे भी सोनी किसी के फोन पर बुलाने पर घर से सौ मीटर दूर बाहर चली जाय तो उससे कोई सवाल नहीं पूछता था. घरवालों को सोनी पर पूर्ण भरोसा था. पुलिस के 36 घंटे के अनुसंधान में सोनी की हत्या का मामला परत दर परत खुलता जा रहा है. नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह कहते हैं कि पूरे मामले को प्रमाणिक रूप देने के लिये पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक साक्ष्यों के आधार पर हत्याकांड को प्रमाणिक रुप नहीं दिया जा सका है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और सभी दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.