


नवगछिया – नवगछिया के पकड़ा गांव में सांढ़ के हमले से एक व्यक्ति के घायल हो जाने की सूचना है. घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मयागंज रेफर कर दिया गया.

घायल पकड़ा निवासी सुबोध सिंह है. जानकारी मिली है कि करीब दो वर्ष पहले भी सुबोध को एक सांढ़ ने हमला कर घायल कर दिया था. इस बार वे अपने घर के पास ही थे और अचानक आ धमके एक सांढ़ ने उन्हें अपने सिंघों पर उठा कर धरती पर पटक दिया और सींघ से दबाने लगा.
