- 24 अप्रैल को संदेहास्पद मौत का मामला आया था सामने
नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव निवासी सत्यम कुमार की पत्नी 21 वर्षीय जूली कूमारी की रहस्यमय मृत्यु के मामले में विवाहिता के पिता ने नवगछिया थाने में ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जूली के पिता भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी संजय ठाकुर का आरोप है कि उसकी पुत्री को मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.
संजय ठाकुर का आरोप है कि जूली के ससुरालवाले लगातार दो लाख रुपये नगद, गोदरेज, आलमीरा वगैरह दहेज के रूप में मांग रहे थे. संजय ने कहा कि वे गरीब आदमी हैं, इतना दहेज देने में समक्ष नहीं थे, इसी कारण उसकी पुत्री को मार डाला. संजय ने कहा कि बड़े ही धूम धाम से तेतरी दुर्गा मंदिर में उसने जूली की शादी सत्यम से वर्ष 2021 के 17 फरवरी को की थी. शादी के बाद पिछले वर्ष जूली ने 12 सितंबर को एक पुत्र को भी जन्म दिया. जो अब सात माह का है.
घटना के दिन सुबह सात बजे उन्हें सूचना दी गयी थी, सूचना के बाद जब वह पकड़ा स्थित जूली के मायके पहुंचे तो देखा कि जूली मृत अवस्था में थी. मृत्यु के बाद वे बदहवास थे, इस कारण केस नहीं कर सके. संजय ठाकुर ने जूली के ससुराल वालों पति सत्यम कुमार, देवर शिवम कुमार, सुमन कुमार, ससुर नवीन ठाकुर और सास चांदनी देवी को नामजद किया है. मालूम हो कि 24 अप्रैल को जूली के संदेहास्पद मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया था.
घटना के बाद एक सुसाइड नोट भी सामने आया था जिसमें कथित रूप से जूली द्वारा सास और ससुर को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि दोनों से मुझे भरपूर प्यार मिला. हालांकि जूली ने सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण नहीं बताया था. बता दें कि जूली के पिता ने भी 24 अप्रैल को घटना के कारणों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर किया था. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.