


नवगछिया – पकड़ा मोर पर एक पान दुकानदार के साथ मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में तेतरी के दौनिया टोला निवासी महावीर रजक घायल हो गए हैं. परिजनों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही महावीर को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मयागंज रेफर किया गया है. महावीर ने बताया कि दुकान पर समान देने के बाद उसने गांव के ही एक ग्राहक से पैसे की मांग की, जिसके बाद ग्राहक ने उसके साथ मारपीट, गली गलौज और अभद्र व्यवहार किया. मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है.
