


नवगछिया : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देशानुसार गजेंद्र मध्य विद्यालय पकरा में एचआईवी एवं सिफलिस जांच हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को एआरटी केंद्र से जोड़कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।
एचआईवी संक्रमित नहीं होने के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस संदर्भ में, नवगछिया रेलवे स्टेशन एवं मकनपुर चौक स्थित ज्योति ढाबा में कुछ लोगों को .

एचआईवी एवं सिफलिस से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कैंप में आईसीटीसी भागलपुर के जिला सुपरवाइजर सुबो मालाकार, अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के परामर्शी अजय कुमार सिंह, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के प्रयोगशाला प्राविधिक सुजीत कुमार सिंह और एचपीएस के राजा कुमार ने भाग लिया। इस कैंप में कुल 119 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति एचआईवी संक्रमित पाया गया।
