


नवगछिया : बीडीओ कार्यालय वेश्म में गुरूवार को पाक्षिक समन्वय समिति की बैठक सभी संबंधित विभागों के साथ की गयी. बीडीओ खुशबू कुमारी ने बताया कि भूमिहीन आंगनबाड़ी केंद्र पर भवन निर्माण को लेकर सीडीपीओ को सीओ से समन्वय स्थापित कर अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया. इधर सभी बूथ सेक्टर पदाधिकारी को अपने – अपने सेक्टर अंतर्गत भ्रमणशील होकर सभी प्रकार का प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश बीडीओ ने दिया.

