नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत में रविवार की दोपहर “मिशन लाइफ” अभियान अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक,नमामि गंगे परियोजना के गंगादुत,स्पीयरहेड के सहभागिता के साथ जैव विविधता संरक्षण हेतु पक्षियों के लिए नमामि गंगे कलश वृक्षों में बांधे गए,जिससे पक्षियों को गर्मी में जल की कमी नहीं हो.
जिसके पश्चात सांकेतिक वृक्षारोपण और मिशन लाइफ शपथ लिया गया.
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो में पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु जागरूकता का प्रसार करना है.कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व रंदीप राजन,संतोष ,दिलीप,अंगद, कौशल ,सोनू शमीम आदि गंगादूत उपस्थित रहे.जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) ने बताया कि मिशन लाइफ पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने का एक जन आंदोलन है जिसके अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस तक लगातार भागलपुर जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.